Republic Day: देशभक्ति के रंग में रंगेगा बनारस, घरों से लेकर स्कूल, कॉलेज व दफ्तर पर फहरेगा तिरंगा, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद
वाराणसी। गणतंत्र दिवस का त्योहार नजदीक आते ही शहर में झंडे आदि की दुकानें सज गई हैं। लोग बड़े चाव के साथ तिरंगे खरीद रहे हैं। इस बार का गणतंत्र दिवस पूरी तरह से महाकुंभ को समर्पित होने वाला है। मार्केट में महाकुंभ की थीम पर तिरंगे बिकना शुरू हो गए हैं। दुकानों पर काफी भीड़ नजर आ रही है।

शहर में मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क, चौक, लंका, सिगरा, रथयात्रा आदि जगहों पर तिरंगों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा होलसेल मार्केट में हड़हा सराय, दालमंडी, राजादरवाजा में प्रतिदिन लाखों की बिक्री हो रही है। तिरंगे के अनेकों आइटम आकर्षण के केंद्र बने हैं। जो खूब बिक रहे हैं। इनमें तरह तरह के बैच, झंडा, चश्मा, टोपी, स्टीकर महिलाओं की चुड़ी, हेयर बैंड सहित अनेकों आइटम खरीदने वालों की धूम है।

चौक क्षेत्र के दुकानदार गोपाल चक्रवाल ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस और भी धूम धाम से मनाई जाएगी। यह महाकुंभ का महीना है। हर घर में तिरंगा पहुंचना चाहिए। इसके लिए लोग अभी से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार सबसे खास बात यह है कि चाइना और प्लास्टिक से बने झंडे पूरे तरह से बैन हैं। दुकानों पर देशी सामान इंडियन खूब बिक रहा है। कपड़े और कागज के बने झंडे लोगों को खूब भा रहे हैं।

मार्केट में 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के झंडे मौजूद हैं। लोग अपनी सुविधानुसार झंडे खरीद रहे हैं। वहीं 25 और 26 जनवरी को इन झंडों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। घर, स्कूल, कॉलेज दफ्तर, सरकारी कार्यालय आदि जगहों पर झंडे टंगे ही नजर आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, इस बार गणतंत्र दिवस पर बनारस में झंडों के 5 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।







