Republic Day : गंगा किनारे फहराया तिरंगा, बटुकों ने राष्ट्र ध्वज व मां गंगा की उतारी आरती 

Republic Day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नमामि गंगे व महर्षि योगी विद्याश्रम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिंधिया घाट पर गंगा किनारे ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वेदपाठी बटुकों ने राष्ट्रीय ध्वज व मां गंगा की आरती उतारी। साथ ही देश की आजादी के अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों के बलिदान को याद किया। 

Republic Day

राष्ट्रगान के पश्चात नागरिकों के साथ भारतवर्ष को तरक्की की ओर ले जाने का संकल्प लिया। मां भारती के जयकारों के  बीच हाथों में तिरंगा लहराते बटुकों ने भारत मेरी जान है, भारत मेरी शान है , भारत मेरा अभिमान है' व हिंदुस्तान हमारा है.. हम सब ने ठाना है, आजादी को अमर बनाना है ' आदि नारे बुलंद किए। इस दौरान बलिदानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया गया। 

Republic Day

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के भूले-बिसरे वीरों की गाथा जन - जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ ही इस समयावधि में भारत को विश्व ने ठोस रूप से आगे बढ़ते देखा। श्री अन्न हो या संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस, स्टार्टअप अर्थव्यवस्था हो या अंतरिक्ष अभियान, राम मंदिर हो या नई संसद, अविस्मरणीय रही यह अवधि। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे महर्षि योगी विद्याश्रम के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, प्रबंधक सीमंत केसरी स्वाइं, महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुक शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story