Republic Day : प्रधान डाकघर में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। 

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आमजन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान से स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचें। इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। 

vns

गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत 'हम भारत के लोग' से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है। इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक रामनिवास, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, लेखा अधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविंद शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, गौरव कुमार, अनिकेत, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।   
 

डाककर्मियों का हुआ सम्मान-
पोस्टमास्टर जनरल ने सराहनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक विकास वर्मा, विक्की कुमार, मनदीप कुमार, वाराणसी कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा सर्वेश पाण्डेय, उपडाकपाल रमेश पाण्डेय, प्रदीप लाल, अनिल कुमार शर्मा, अभिनन्दन सिंह, डाक सहायक अभिषेक कुमार, शाखा डाकपाल अरुण प्रकाश पाण्डेय, धनराज राय, सुनील कुमार पाठक, डाकिया प्रवीण कुमार राय, ग्रामीण डाक सेवक अरविन्द कुमार, सीताराम, राकेश कुमार, विवेक, शुभम  यादव, अजित कुमार, दीपू कुमार शर्मा, राजकपूर, मनोज कुमार दुबे, संतलाल, विशाल, राहुल कुमार यादव आदि को सम्मानित किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story