वाराणसी में नरसिंह चबूतरा का जीर्णोद्धार, दारानगर उद्यान के विकास कार्य का शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल नरसिंह चबूतरा के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जबकि दारानगर उद्यान के विकास कार्य का शिलान्यास हुआ।

  वाराणसी में नरसिंह चबूतरा का जीर्णोद्धार, दारानगर उद्यान के विकास कार्य का शिलान्यास

नरसिंह चबूतरा, जहां पिछले 400 वर्षों से नरसिंह लीला सहित वट सावित्री पूजन जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होते रहे हैं, जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। छुट्टा पशुओं के कारण यह स्थान अस्वच्छ हो चुका था, जिससे इसकी ऐतिहासिक पहचान धूमिल हो रही थी। डॉ. तिवारी ने बताया कि 8 लाख रुपये की लागत से चबूतरे का सौंदर्यीकरण किया गया। पत्थरों से चबूतरा सुसज्जित किया गया और चारों ओर रेलिंग लगाई गई, ताकि छुट्टा पशु प्रवेश न कर सकें और स्वच्छता बनी रहे। इस जीर्णोद्धार से नरसिंह चबूतरे को नया जीवन मिला है।

  वाराणसी में नरसिंह चबूतरा का जीर्णोद्धार, दारानगर उद्यान के विकास कार्य का शिलान्यास

साथ ही, दारानगर उद्यान में 7.5 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इसमें पाथवे निर्माण, बच्चों के लिए झूले, पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट्स और इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, महानगर मंत्री नीरज जायसवाल, मंडल प्रभारी सतीश चंद पांडेय, पूर्व डीजीसी आलोक चंद शुक्ला, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, पार्षद सुरेश चौरसिया, टिंकू अरोड़ा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। ये विकास कार्य वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और स्थानीय समुदाय के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

Share this story