काशी विद्यापीठ के कॉलेजों में रिमोट सेंसिंग की पढ़ाई, इन जिलों में चलेंगे पीजी डिप्लोमा कोर्स

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मुख्य परिसर के साथ ही कॉलेजों में भी रिमोट सेंसिंग और नेचुरोपैथी की पढ़ाई शुरू कराने की योजना बनाई गई है। तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन जीआईएस और रिमोट सेंसिंग के साथ ही तीन नए कोर्स की पढ़ाई वाराणसी समेत पांच जिलों में चलने वाले कॉलेजों में भी होगी। इस दिशा में कॉलेजों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। चंदौली, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर के महाविद्यालयों में इन कोर्सों के संचालन की सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
पीजी डिप्लोमा इन जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपौथी, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी, काउंसिलिंग एंड गाइडेंस शामिल हैं। रिमोट सेंसिंग कोर्स के जरिये छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी।
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के अनुसार डिप्लोमा कोर्स को कॉलेजों में चलाने की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब प्रस्ताव को विद्या परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा। इसमें सीट, सीट संख्या समेत नियमों पर भी विचार किया जाएगा।