काशी में धार्मिक विवाद, बड़ा गणेश मंदिर से ससम्मान हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति
साईं बाबा की मूर्ति को लेकर उठे विवाद के बाद, अब शहर के अन्य मंदिरों से भी साईं की मूर्तियाँ हटाने की चर्चा हो रही है। अजय शर्मा ने यह भी कहा कि साजिशकर्ताओं ने आस्थावान सनातनधर्मियों को उनके मूल से अलग करने के लिए चांद मियां को साईं बाबा के रूप में प्रचारित किया है। उन्होंने बनारस के अन्य मंदिरों के महंतों और सेवइतों से अनुरोध किया कि वे साईं की मूर्ति को ससम्मान मंदिर परिसर से हटा दें।
उनका कहना था कि हिंदू धर्म के अनुसार, किसी भी देवालय में मृत मनुष्यों की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म में केवल पंच देवों - सूर्य, विष्णु, शिव, शक्ति, और गणपति के स्वरूपों की मूर्तियाँ स्थापित की जा सकती हैं। अजय शर्मा ने आग्रह किया कि जितनी जल्दी हो सके, साईं की मूर्तियों को मंदिरों से बाहर निकाला जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।