दिन में रेकी, रात में चोरी, लंका पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा, फरवरी से अब तक 3 कॉलोनियों से चोरी किये थे लाखों
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन सोनकर लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर का रहने वाला है। वह लंका थाने का हिस्ट्री शीटर भी है। उसके खिलाफ लंका व चितईपुर थाने में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीँ अंकुर चौबे बिहार के भोजपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ बनारस के थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभिषेक राजभर लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ भी पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने 26 फरवरी 2024 की रात लंका थाना क्षेत्र के शिवराजनगर कॉलोनी, 17 मई 2024 को लंका थाना अंतर्गत बालाजी नगर कॉलोनी, 3 जून 2024 को वैष्णो नगर कॉलोनी में चोरी की थी। तीनों प्रकरण में पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित कर रविवार को उन्हें सिर गोवर्धनपुर क्षेत्र के नए रविदास पार्क के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि तीनों लोग दोस्त हैं तथा समूह में रहकर शहर में खाली पड़े मकानों की रात व दोपहर के समय में रेकी करते हैं तथा जिन मकानों में ताला बन्द मिलता है उनका ताला तोड़कर घर में घुसकर अन्दर रखे कीमती सामानों को चुरा लेते हैं। इसके बाद उन सामानों को आने जाने वाले लोगों को औने पौने दामों में बेचकर उससे जो मुनाफा मिलता है, आपस में बांट लेते हैं तथा उसी से अपना खर्चा चलाते हैं।
बताया कि साहब इस वर्ष हमलोगों ने साथ में मिलकर कई चोरियों को अंजाम दिया है, जिसमें फरवरी माह में शिवराजनगर कालोनी, मई के महीने में बालाजी नगर कालोनी तथा जून के महीने में वैष्णों नगर कालोनी में घर में घुसकर सामान चोरी किये थे। हमारे पास से जो स्कूटी बरामद हुई है उसे भी हम लोगों ने जून महीने में चितईपुर थाना क्षेत्र से चुराया था। साहब हम लोग कोई नौकरी अथवा व्यापार नहीं करते हैं आसपास में घूमते फिरते रहते हैं तथा खाली पड़े मकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों से कीमती सामान एवं आसपास की पार्किंग गाड़ियों की चोरी करते हैं। साहब इसके पहले हम लोग कई बार जेल जा चुके हैं तथा हमारे के खिलाफ थाना लंका, भेलूपुर व चितईपुर व अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में लंका इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र, BHU चौकी प्रभारी एसआई शिवाकर मिश्र, एसआई पवन कुमार सिंह, एसआई बलिराम यादव, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह व कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।