माघ मेला 2026 और  नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर वाराणसी में प्रशासन अलर्ट, ड्रोन और CCTV से होगी चौबीसों घंटे निगरानी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में वाराणसी आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे और माघ मेला–2026 को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा एक ओर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया, वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार के साथ माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। दोनों ही बैठकों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए गए, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा और माघ मेला दोनों ही शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल रूप से संपन्न हो सकें।

ं

सिगरा स्टेडियम में सख्त सुरक्षा घेरा
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर की गई सुदृढ़ बैरिकेडिंग का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना चेकिंग व फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) से अनिवार्य जांच सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास ड्रोन एवं CCTV कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए।

ं

वीआईपी मूवमेंट और यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश
पुलिस आयुक्त ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वीआईपी मूवमेंट के समय यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों और कटों पर रस्सों के माध्यम से भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी भी लगाने को कहा गया।

होटल–ढाबों की गहन चेकिंग और सोशल मीडिया पर नजर
सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए होटल, ढाबा और अन्य ठहरने के स्थलों की गहन चेकिंग कर वहां ठहरे लोगों के आधार कार्ड या पहचान पत्र के सत्यापन के निर्देश दिए गए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सोशल मीडिया की सतत निगरानी करने को कहा गया। पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहकर पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी निर्वहन के निर्देश भी दिए गए।

माघ मेला 2026 को लेकर पुलिस–प्रशासन की संयुक्त रणनीति
इसी दिन माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पटल-प्रवाह के अनुसार मार्ग निर्धारण, वन-वे संचालन, अतिरिक्त बल की तैनाती और निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

ं

घाटों, मंदिरों और स्टेशनों पर विशेष इंतजाम
गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्नान क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और सुरक्षित लेन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों के पास अस्थायी चेंजिंग रूम, स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया, कतार प्रबंधन और बैरिकेडिंग पर जोर दिया गया।

ं

नो-व्हीकल जोन और 24×7 निगरानी
मेला क्षेत्र और मंदिर परिक्षेत्र में भीड़ और यातायात दबाव कम करने के लिए नो-व्हीकल जोन पूर्व से घोषित करने तथा केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति देने के निर्देश दिए गए। CCTV कैमरों और ड्रोन के माध्यम से 24×7 निगरानी रखकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।

Share this story