चौकी प्रभारी की वर्दी पहनकर बनाया रील, अब ढूंढ रही पुलिस, बड़ागांव में टेलर का अजब कारनामा
इस मामले में साधौगंज चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे का कहना है कि कुछ दिन पहले चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक मामले में जांच करने गए थे। इस दौरान उनकी शर्ट का एक बटन टूट गया। जिसपर गांव के ही एक परिवार को शर्ट का बटन सही करने के लिए दिया था। वर्दी का जितनी देर बटन ठीक हुआ, सब इन्स्पेक्टर वहीं खड़े रहे और वर्दी सही होने पर उसे पहनकर चौकी चले आये।
चौकी प्रभारी ने बताया कि थाने पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आफताब नामक युवक ने उनकी नेम प्लेट लगी वर्दी में रील बना ली है। उसके बाद उसे वायरल भी कर दिया है। इसपर चौकी प्रभारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।