श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के समय सामने आए एकादश शिवलिंग की पुन: प्राण प्रतिष्ठा
वाराणसी। आदिगुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित पुतलीबाई मंदिर में एकादश शिवलिंग विग्रहों को स्थापित किया गया। सभी विग्रहों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
यह सभी विग्रह श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के समय में सामने आए थे। अब इन विग्रहों को धाम में मंदिर के अर्चक एवं सेवायत गणों से बात कर विधि विधान पूर्वक पूजित कर प्रतिष्ठित किया गया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह को प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित किया गया है। धाम में व्यवस्थाओं को और सुचारू करने के लिए आम जनमानस से भी सुझाव मांगा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।