चुनाव के आखिरी दौर तक भाजपा में नही थमे बगावत के सुर, पूर्व डिप्टी मेयर समेत दो नेता निष्कासित

bjp

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के गढ़ और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बगावत के सुर चुनाव के अंतिम दौर तक नही थमे। टिकट न मिलने पर असंतोष के सुर उभरे लेकिन टिकट के बंटवारे में भेदभाव के आरोप भी लगे। ऐसी स्थिति में पिछले दिनों 51 नेताओं व कार्यकर्ताओं को महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया था। अब बुधवार को महानगर अध्यक्ष की ओर से जारी सूचना के तहत दो और नेताओं को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया। इनमें पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री और नगर निगम में डिप्टी मेयर रहे संजय राय और कैंट मंडल समिति के सदस्य प्रवीण राय शामिल है। 

leter

महानगर अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष की संतुति पर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा ने 51 बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इन्हें समझाने की कोशिशें हुई। अनुशासन का सबक याद दिलाया गया लेकिन यह नही माने तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब पूर्व डिप्टी मेयर संजय राय व पार्टी के पदाधिकारी प्रवीण राय को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

सूत्रों के अनुसार इन दोनों नेताओं के बागी तेवर तो टिकट बंटवारे के समय से ही थे। लेकिन इन्हें मना लेने का भरोसा था। आखिरकार उन्हें मानाने में कामयाबी नही मिली और इनके बागी तेवरों के कारण निष्कासन का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी का लेटर भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story