Ravidas Jayanti: ‘मिनी पंजाब’ बनने लगा वाराणसी का सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र, पीएम मोदी करेंगे 25 फीट ऊंची संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण
सीसीटीवी कैमरे को किया जा रहा इंस्टॉल
पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया था। नगर निगम की तरफ से लंका से सीर गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग पर सहित मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करवाया जा रहा है। इसके अलावा संगत पंडाल में ही प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात संत निरंजन दास से होगी। जिसका निर्माण भी शुरु हो गया है। जर्मन हैंगर का यह पंडाल 100× 80 फीट का बनेगा।
जयंती से पहले शुरू हो जाएगा डाफी ओवरब्रिज
जयंती पर पीएम मोदी के आगमन को लेकर जनपद के विभाग अपने अपने कार्यों में जुट गए है। डाफी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जयंती के पहले पूरा कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। उद्यान विभाग रविदास कॉरिडोर में घास लगाकर हरियाली कर रहा है। पंजाब से पहुंचे सेवादार मंदिर की साफ सफाई व अन्य कामों में जुट गया है। वहीं, लंगर परिसर में काम करने वाले सेवादारों की लिस्ट चस्पा कर दी गई है। जिला प्रशासन ने अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कर दिया है। जिसका संचालन 18 फरवरी से शुरु दी जाएगी।
वहीं, जिला प्रशासन मेला क्षेत्र में ड्यूटी प्वाइंट और जवानों की संख्या निर्धारित करने में जुट गया है। लंगर में खिलाने के लिए बुनिया, टिक्की, नमकीन पंजाब से आए कारीगर बनाने में लग गए हैं। लंगर क्षेत्र के भीतर सेवादारों का भी कंट्रोल रूम बन गया है। 8 घंटे की शिफ्ट में सेवादार ड्यूटी करेंगे। बिजली आपूर्ति पंडाल क्षेत्र लंगर क्षेत्र में करने के लिए 62 केवीए का चार और 25 केवीए का जनरेटर मंगवाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।