Ravidas Jayanti : सज-संवर रहा सीर गोवर्धन, फूलों से रविदास पार्क की सजावट, संत शिरोमणि की जयंती में आएंगे पीएम 

रविदास जयंती
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। मेला क्षेत्र में दुकानें सज चुकी है। इन सबके साथ ही रविदास पार्क को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाने की शुरूआत युद्धस्तर पर चल रहा है। जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए विशेष अभियान जारी है। रविदास जयंती में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। पीएम संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही म्यूजियम की आधारशिला भी रखेंगे। 

रविदास जयंती

प्रधानमंत्री मंदिर पहुंचने के बाद संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे। रविदास मंदिर के समीप जर्मन हैंगर से 100× 80 फीट का पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर निगम की टीमें व्यवस्था में जुटी हैं। वहीं मंदिर की तरफ से भी तेज प्रयास किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में छोटे-छोटे स्टाल लगे हैं, दुकानें सज गई हैं। साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है। नगर निगम की टीम सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की दो अस्थाई चौकियां बना दी गई हैं।

रविदास जयंती

20 हजार फूलों से सजेगा रविदास पार्क
सीर गोवर्धनपुर में नव निर्मित संत रविदास पार्क को 20 हजार फूलों के विभिन्न किस्म से सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके आलावा ढाई लाख स्क्वायर फीट पार्क में कोलकाता का ग्रीन ग्रास मंगाकर लगाने का कार्य भी चल रहा है। पार्क को सजाने संवारने के लिए 250 मजदूर दो माह से काम कर रहे हैं। संतोष मौर्या ने बताया कि रविदास पार्क के चारों तरफ हम लोग 500 प्रकार के 20 हजार फूल लगा रहे हैं। इसके आलावा ग्रीन ग्रास पूरे मैदान में लगाया जा रहा है। यह सभी फूल मंडुवाडीह पौधाशाला से लाए जा रहे हैं।

रविदास जयंती

5 लाख रैदासी पहुंचने की संभावना
सीर गोवर्धनपुर में लगने वाले मेला क्षेत्र में देश के साथ ही विदेशों से भी रैदासी पहुंचने लगे हैं। इस बार करीब 5 लाख से ज्यादा रैदासी दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। जयंती के तीन दिन पहले ही 50 हजार रैदासी और सेवादार सीर गोवर्धनपुर संत रविदास मंदिर पहुंच चुके हैं। यहां पर शबद कीर्तन लंगर और रहने के लिए रविदासियों को निशुल्क व्यवस्था की गई है।

रविदास जयंती
सीर गोवर्धनपुर में सभी कमरे बुक
रविदास जयंती की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। मंदिर के आसपास किराए पर कमरे बुक हो चुके हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविदासियों ने पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में बने मकानों के कमरे पैसे देकर बुक कर लिए हैं। बुक किए गए कमरों में इनके साथ रहने वाले भी लोग मौजूद रहते हैं। वहीं रहने वाले लोगों ने बताया कि हम लोगों ने एक सप्ताह के लिए यहां पर 2000 से 25000 रुपये में कमरा बुक किया है।

रविदास जयंती
दुकानों का रोजाना एक हजार किराया
मेला क्षेत्र में दुकानों का किराया एक हजार रुपये प्रतिदिन है। वहीं फुटपाथ पर दुकानें लगाने के लिए 6 दिन का किराया 10 रुपये है। मेला क्षेत्र में कपड़े की दुकान लगाने वाले नसीम ने बताया कि इस बार हमें उम्मीद है कि काफी मुनाफा होगा। हमने टेंट का 1 हजार और जमीन का 10 हजार रुपये 6 दिन के लिए दिया है। कुल मिलाकर 16  हजार रुपये में हमने अपनी दुकान का लगाई हैं।

रविदास जयंती

रविदास जयंती

रविदास जयंती

रविदास जयंती

रविदास जयंती

रविदास जयंती

रविदास जयंती

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story