Ravidas Jayanti: जयंती की पूर्व संध्या पर जगमग हुआ रविदास पार्क, जलाए गए हजारों दीप, मंगलकामना की प्रार्थना

ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में माघ पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले संत रविदास के 647वी जयंती के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे है। इसी क्रम में नगवां स्थित संत रविदास पार्क में संत रविदास सोसाइटी के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार दीपदान का आयोजन किया गया। 

ravidas jayanti

संत रविदास की जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने दीप दान कर दीपमाला महोत्सव मनाया। संत रविदास की जयंती बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। पंजाब प्रांत से आए विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने संत रविदास के मंदिर में दीप दान किया। संत रविदास को याद कर उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण हो उसके साथ ही विश्व और पूरे देश में शांति कायम रहे इसके लिए प्रार्थना किया। 

ravidas jayanti

संत शिरोमणि रविदास की जयंती की पूर्व संध्या पर रविदास पार्क को दीपों से सजा दिया गया ऐसा लग रहा था मानो आसमान के सारे तारे जमीन पर उतर आए हैं। पार्क में पहुंचे महिलाएं पुरुष और बच्चों ने हजारों दीपों की रोशनी से पूरा पार्क जगमगा उठा। सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीगुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबुल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास को दीपदान का आरंभ करना था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। उनके जगह पर उनके प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे संत मनदीप दास ने पार्क में स्थापित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मोमबत्ती व दीपक जलाकर दीपदान का आरंभ किया। 

ravidas jayanti

इस दौरान सभी के मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई। इसके पश्चात देश-विदेश से आए हजारों भक्तों ने स्वयं अपने हाथों से दीपक व मोमबत्ती जलाकर पार्क के कोने-कोने को रोशन कर दिया। पार्क में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने भजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविदास की अमृतवाणी के बीच ढोल नगाड़े की थाप पर रैदासी जाम थिरकते नजर आए।

देखें तस्वीरें व वीडियो -

ravidas jayanti
Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

Ravidas Jayanti

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story