Ravidas Jayanti: संत शिरोमणि की जयंती में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचने लगे श्रद्धालु, सात दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

Ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संत रविदास जयंती पर जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। वाराणसी के कैंट, अलईपुर, बनारस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। 

Ravidas jayanti

रविदास जयंती और पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर जीआरपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है। यहां ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं एक विशेष ट्रेन से संत निरंजन दास के भी आने की सूचना है। 

Ravidas jayanti

बता दें कि रविदास जयंती को लेकर रैदासियों में भारी उत्साह है। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास इस बार का महोत्सव अत्यंत खास होने वाला है। यहां संत शिरोमणि रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। 

Ravidas jayanti

सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुरुवार की शाम मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से रैदासियों के सीर-गोवर्धन पहुंचने का क्रम जारी है। हजारों की तादाद में अनुयायी पहुंच चुके हैं। 

Ravidas jayanti

यहां जयंती समारोह और सात दिन तक चलने वाले लंगर की तैयारी चल रही है। लंगर में पांच लाख लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मेला क्षेत्र में तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं। इससे पूरा इलाका गुलजार हो गया है। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। 

Ravidas jayanti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story