Ravidas Jayanti: जयंती से पहले ही जगमग हुई संत रविदास की जन्मस्थली, पीएम के स्वागत के लिए तैयार सीर गोवर्धनपुर

ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संत रविदास जयंती में भक्तों के जुटान होने से सीर गोवर्धनपुर की फिजा ही बदल गई है। जयंती समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर चल रही तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आने के पहले एक बार  मुख्यमंत्री आकर तैयारी का पुनः निरीक्षण कर सकते हैं। वहीं इसे लेकर अधिकारी लगातार सीर गोवर्धनपुर में चल रही तैयारी का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। 

ravidas jayanti

भगवानपुर से गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा दुरुस्त कर लिया गया है। सड़क के दोनों तरफ बल्लियों का बैरिकेडिंग किया जा रहा है। जयंती समारोह में लाखों से की संख्या में देश-विदेश से मिलकर अनुयाई पहुंचेंगे। मंदिर में चल रहे लगातार अमृतवाणी की पाठ से पूरा इलाका गूंज रहा है। सेवादारों और संगत के पंजाब हरियाणा सहित अन्य जगहों से आने का क्रम लगातार बना हुआ है। 

ravidas jayanti

15 फीट के दायरे में ईंट लगाकर ढलाई 

रविदास प्रतिमा के चारों तरफ 15 फीट के दायरे में ईंट लगाकर ढलाई किया जाएगा। प्रतिमा को उत्तर में स्थापित करने को लेकर लोगों का मानना है कि रविदास जी उत्तर में बैठकर ही अपना मूल काम जूता बनाने का करते थे। इसलिए इस प्रतिमा को भी उत्तर की तरफ ही स्थापित किया जा रहा है। 

ravidas jayanti

प्रधानमंत्री जयंती समारोह में पहुंचने के बाद सीधे रविदास जी का दर्शन पूजन करेंगे।इसके बाद वहां से निकलकर संत निरंजन दास से मिलने सत्संग पंडाल पर पहुंचेंगे। वहां से वापस लौटते समय लंगर चखने के बाद वापस लौट जाएंगे। सत्संग पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जमीन से 10 फीट ऊपर मंच पंडाल के भीतर बनेगा। 

ravidas jayanti

प्रधानमंत्री के मूवमेंट को देखते हुए कॉरिडोर के बने दीवार में पूर्व तरफ दो जगह तोड़कर आपातकालीन दरवाजा बनाया जाएगा। लंगर से होकर वापस लौटने वाले संगत के लोग सत्संग में गेट से चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। पूर्व तरफ से दीवार के किनारे से एक तरफ से रास्ता सत्संग पंडाल में जाने के लिए बनेगा। 

ravidas jayanti

पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी व एडीसीपी यातायात के साथ वाहन पार्किंग की जगह का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी चल रहे कामों का निरीक्षण करने के बाद अंदर वाहन पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सीर गोवर्धनपुर इलाके में 10 जगह पर वाहन पार्किंग जिला प्रशासन की तरफ से बनाया गया है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों के साथ मेला क्षेत्र में जवान तैनात रहेंगे। 

ravidas jayanti

स्पेशल ट्रेन से 21 को आएंगे संत निरंजन दास

संत निरंजन दास 21 तारीख को स्पेशल ट्रेन से 2000 संगत के साथ चलकर 22 तारीख को कैंट स्टेशन पर पहुंचेंगे। 23 तारीख की सुबह पंडाल क्षेत्र का निरंजन दास घूम कर भ्रमण करेंगे और यहां आए भक्तों को दर्शन देंगे। 23 की शाम को ही नगवां पार्क में दीप उत्सव किया जाएगा।

ravidas jayanti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story