काशी में आयोजित होगा 'राष्ट्रीय खेल कुंभ', महापौर व डिप्टी सीएम ने पीएम को सौंपा आमंत्रण

WhatsApp Channel Join Now

- वाराणसी को मिली 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी 
 

- 4 से 11 जनवरी तक सिगरा स्टेडियम में जुटेंगे देशभर के खिलाडी
 

- नंदू-नीरा होंगे नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के शुभंकर 

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खेलो इंडिया' विजन के तहत उनकी अपनी कर्मभूमि काशी अब खेल जगत के एक बड़े गौरवशाली अध्याय की साक्षी बनने जा रही है। आगामी 4 जनवरी से सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं डिप्टी सीएम व यूपी वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

123

महापौर व डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री को इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक बताया। यह पहला अवसर है जब पूर्वांचल में इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो काशी की खेल अधोसंरचना को नई पहचान देगी।

 

नंदू और नीरा बढ़ाएंगे उत्साह
इस चैंपियनशिप को खास बनाने के लिए स्थानीय संस्कृति से जुड़े शुभंकरों का चयन किया गया है। नंदी से प्रेरित 'नंदू' और गंगा डॉल्फिन 'नीरा' इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर होंगे। आयोजन को पारदर्शी बनाने के लिए खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी किया जाएगा और मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा।

123

देशभर से 73 टीमें होंगी शामिल
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में  4 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित नेशनल वॉलीवॉल चैंपियनशिप मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें देशभर से कुल 73 टीमें (पुरुष व महिला) हिस्सा लेंगी। इसमें 1000 से अधिक धाकड़ खिलाड़ी काशी की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे।

Share this story