रंगभरी एकादशी: गौना कराकर मां पार्वती संग नगर में निकले बाबा विश्वनाथ, रंगों से सराबोर हुई काशी

rangbhari ekadashi 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी रंगभरी एकादशी पर पूरी तरह से रंगों से सराबोर हो गई। मंदिर परिसर में बाबा श्री काशी विश्वनाथ ने रंग और बार खेलकर काशी में आधिकारिक तौर पर होली की शुरुआत की। 

rangbhari ekadashi 2024

काशी में मान्यता है कि मां गौरा के गौने के दिन बाबा अपना भक्तों संग रंग खेलते हैं। जिसके बाद पूरे विश्व में होली की घोषणा हो जाती है। बुधवार को मां गौर का गुना कराकर बाबा कशी विश्वनाथ अपने धाम वापस लौटे। जिसके बाद भक्तों ने उनके साथ जमकर होली खेली। 

rangbhari ekadashi 2024

पूर्व महंत आवास से विश्वनाथ धाम तक पालकी यात्रा का भी आयोजन किया गया। रास्ते भर बाबा का डमरुओं की थाप और शंखनाद से स्वागत किया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बाबा की पालकी को कंधा दिया। भक्तों ने बाबा पर जबरदस्त अबीर गुलाल और पुष्प वर्षा की। इस दौरान पूरा परिसर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हो उठा। 

rangbhari ekadashi 2024

मंदिर प्रशासन के ओर से इस पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कराई जा रही है। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। रंगभरी एकादशी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लाखों भक्तों के हाजिरी लगाए जाने की संभावना है। 

rangbhari ekadashi 2024

vishwanath

 रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ की निकली पालकी

 रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ की निकली पालकी

s

s
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story