#Ramotsava 2024 : राममंदिर के लिए 27 जिलों के लोगों ने दिया 82 करोड़, 10 रुपये से लेकर लाखों दिया दान 

ram mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राम मंदिर के लिए 27 जिलों के लोगों ने 82 करोड़ रुपये दान दिया। इसमें 10 रुपये से लाखों रुपये तक दान देने वाले शामिल हैं। काशी प्रांत के 25 लाख लोगों ने यथासंभव धनराशि समर्पित की। आरएसएस की 1506 टोलियों ने भ्रमण कर यह धनराशि इकट्ठा की है। 

13.75 लाख लोगों ने 10-10 रुपये दान दिया। वहीं 55906 लोगों ने हजारों और लाखों रुपये दान में दिया है। अभियान में काशी प्रांत उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च पायदान पर है। राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने घर-घर दस्तक देकर समर्पण निधि का संग्रह किया है। सके लिए काशी प्रांत के 27 जिलों में 50-50 कार्यकर्ताओं की 1506 टोलियों ने 25 लाख आस्थावानों से समर्पण राशि संग्रहित किया। 

समर्पण राशि संग्रहण के लिए 10 रुपये, 100 रुपये व एक हजार रुपये के कूपन भी काटे गए। काशी प्रांत में सबसे ज्यादा 10 रुपये के कूपन के जरिये 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने अपनी आस्था दिखाई। चार लाख 494 लोगों ने 100 रुपये और 72 हजार 967 लोगों ने एक हजार रुपये के कूपन कटवाए। 

काशी प्रांत में 55906 लोगों ने चेक और रसीद के जरिये दान दिया। इसमें 21107 लोगों ने रसीद कटवाई। वहीं 24 हजार 799 ने चेक के जरिये प्रभु श्रीराम के लिए धनराशि अर्पित की। आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने बताया कि काशी प्रांत में 25 लाख लोगों से 72 करोड़ रुपये समर्पण राशि इकट्ठा की गई। वहीं बहुत भक्तों ने राम जन्मभूमि न्यास के खाते से भी दान की राशि भेज दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story