Ramotsav 2024 : बीएचयू के युवा कलाकर राम मंदिर में अर्पित करेंगे कैलीग्राफी से बना राम दरबार, लैब में तैयार हो रहा विशेष पोस्टर
वाराणसी। बीएचयू के युवा कलाकारों की कला भी अयोध्या राम मंदिर में अर्पित होगी। कलाकार कैलीग्राफी के जरिये राम दरबार, प्रभु श्रीराम का चित्र बना रहे हैं। वहीं रामचरित मानस के दोहों को भी उकेरा जा रहा है। छात्र लैब में कैलीग्राफी कला के माध्यम से विशेष पोस्टर तैयार किया जा रहा है।
22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में देश भर से रामलला, माता सीता के लिए सामग्री भेजी जा रही है। बीएचयू के छात्रों ने भी इसकी पहल की है। बीएचयू दृश्य कला संकाय के छात्र-छात्राएं डिजाइन इनोवेशन सेंटर के समन्वयक डॉ. मनीष अरोरा के निर्देशन में लैब में कैलीग्राफी कला के माध्यम से विशेष पोस्टर तैयार कर रहे हैं। इसमें रामचरित मानस के दोहों की सुंदर लिखावट और भगवान राम की मनमोहक आकृति बरबस ही लोगों का ध्यान खींच रही है। एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक पोस्टर पर छात्रों ने भगवान राम की अलग-अलग आकृतियां बनाया है। ढेर सारे दोहे भी लिखे हैं। इसके अलावा रामनाम के पत्थर की आकृति भी कागज पर उकेरा है।
कैलीग्राफी कला से रामनाम लिखने वाले बीएचयू के दृश्य कला संकाय के छात्रों का कहना रहा कि प्रभु श्रीराम के लिए कुछ करना चाहते हैं, इसलिए कैलीग्राफी को चुना। इस कला को हिंदी में अक्षरांकन या सुलेखन लेखन संबंधी कला के रुप में जाना जाता है। इससे वर्णों को सुंदर और कई तरह से लिखा जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए एक विशेष प्रकार की कलम का उपयोग किया जाता है और ब्रश का प्रयोग सीधे तौर पर नहीं बल्कि तिरछा ब्रश चलाकर लिखावट और चित्र को आकर्षक बनाया जाता है। इसमें अक्षरों को अलग-अलग तरीके से उकेरा जाता है।
डॉ. मनीष अरोरा ने बताया कि कैलीग्रफी कला के बारे में समय-समय पर होने वाली कार्यशाला में भाग लेकर छात्रों ने जो कुछ भी सीखा है, उसके आधार पर ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र, दोहों को लिख रहे हैं। इन सभी की कला से लोग रूबरू हो सके, इसके लिए इन पोस्टरों को सीसे में मढ़वाकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को भेजा जाएगा। साथ ही यह भी निवेदन किया जाएगा कि इन दोहों को मंदिर परिसर में जगह-जगह लगाया जाए, ताकि लोग न केवल छात्रों की कला से लोग रूबरू हों, बल्कि प्रभु की सुंदर आकृति और राम मंदिर का दृश्य भी देख सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।