Ramotsav 2024 : स्कूल आफ राम में अयोध्या के अतीत व वर्तमान का अध्ययन करेंगे छात्र, मिलेगा सर्टिफिकेट
वाराणसी। स्कूल आफ राम में देश-दुनिया के छात्र अयोध्या के अतीत व वर्तमान का अध्ययन करेंगे। अयोध्या के पौराणिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक और वैज्ञानिक अध्ययन पर सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किया गया है। छात्रों को एक माह का निःशुल्क सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। युवाओं में राम के बारे में जानने का क्रेज ऐसा है कि दो दिन में ही 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
बीएचयू के एमए इन हिंदू स्टडीज के छात्र प्रिंस तिवाड़ी तीन साल से आनलाइन स्कूल आफ राम का संचालन कर रहे हैँ। भगवान राम के जीवन पर संचालित होने वाला यह विश्व का पहला वर्चुअल विद्यालय है। इसमें 20 जनवरी से महीने भर के सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत हो रही है। इस कोर्स में अयोध्या के भौगोलिक, ऐतिहासिक और वैज्ञानिक महत्व को समझाया जाएगा। विद्यार्थी अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद से भी परिचित होंगे। कोर्स में मंदिर निर्माण के लिए नींव की पत्थर बनी महान विभूतियों के जीवन के बारे में भी बताया जाएगा।
स्कूल के संचालक प्रिंस के अनुसार कोर्स में राम और अयोध्या के पौराणिक एवं आधुनिक स्वरूप की विराटता को नए संदर्भ में प्रस्तुत होगी। 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 50-50 का बैच बनाकर आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।