रामोत्सव 2024: रामलला के लोकार्पण से पहले काशी में मिल रहा ‘राम राम लड्डू’, जानिए क्या है खास

ram ram laddu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान शिव की नगरी काशी भी राममय हो गई है। जानकर आश्चर्य होगा कि शिव की नगरी में राम नाम का लड्डू भी मिल रहा है। जी हां, लहुराबीर स्थित एक दुकान पर राम नाम का लड्डू लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसका नाम ‘राम राम लड्डू’ बताया जा रहा है। 

ram ram laddu

बताया जा रहा है कि जिस प्रकार शास्त्रों में कहा गया है कि राम का नाम लेने मात्र से समस्त दुखों का नाश होता है, उसी प्रकार राम राम लड्डू से भी समस्त दुःखों का नाश होगा। 

ram ram laddu

दुकानदार प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राम राम लड्डू सोंठ, गोंद, काजू बादाम, अश्वगंधा आदि चीज़ों को मिलाकर बना है। इसे खाने से कई बिमारियों से निजात मिलने की संभावना है। बताया कि इस समय काशी से अयोध्या तक वातावरण राममय हो गया है। इसी तर्ज पर हमने भी राम राम लड्डू बनाया है। जिस प्रकार त्रेता में रामबाण से समस्त आसुरी शक्तियों का विनाश हो जाता था। उसी प्रकार राम राम लड्डू से भी समस्त रोगों से नाश होगा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story