Ramotsav 2024 : काशी में गूजेंगा राम नाम, विश्वनाथ धाम से लेकर चौराहों तक सुनाई देंगी मानस की चौपाइयां 

ram mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी काशी में चहुंओर रामनाम गूंजेगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर चट्टी-चौराहों तक मानस की चौपाइयां सुनाई देंगी। रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण के दोहे और भजनों का पल्बिक एड्रेस सिस्टम के जरिये प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से मठ, मंदिरों, पार्कों आदि में सीडी और पैन ड्राइव का वितरण किया जाएगा। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। ऐसे में काशी को भी राममय बनाने की कोशिश की जा रही है। इसमें रामचरित मानस, रामायण और जनता के बीच लोकप्रिय रहे धारावाहिकों के गीतों की श्रृंखला तैयार कर भगवान राम की पूजा के लिए विशेष गीतमाला तैयार की गई है। काशी विश्वनाथ धाम में इस रामधुन का प्रसारण करने के बाद अब इसका विस्तार किया जाएगा। पांच जनवरी तक शहर के सभी चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये इसका प्रसारण किया जाएगा। 

जिले भर के मंदिर, मठ और हिंदू आस्था से जुड़े स्थानों पर इस विशेष आडियो का वितरण किया जाएगा। घाटों पर भी रामायण धारावाहिक का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए घाटों पर लगे एलईडी का इस्तेमाल होगा। इसके लिए सुबह व शाम का वक्त निर्धारित किया जाएगा। घाटों पर दिन में रामधुन बजाई जाएगी। 22 जनवरी को घाटों पर राम आराधना के विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story