Ramotsav 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारी, खड़े होंगे अयोध्या आने वाले अतिथियों के विमान  

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या आने वाले अतिथियों के विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर खड़े होंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट पर विशेष तैयारी का निर्देश दिया गया है। बाबतपुर के साथ ही आसपास के जिलों के हवाईअड्डे भी शामिल हैं। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कुशीनगर एयरपोर्ट पर भी विमान खड़े कराए जाएंगे। 

 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक साथ 11 विमान खड़े हो सकते हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट पर भी विमान खड़ा करने की बात थी, लेकिन रनवे छोटा होने के कारण यहां विमान उतारने में थोड़ी दिक्कत होगी। यहां हेलिकाप्टर आसानी से खड़े हो सकेंगे। 


एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 100 से 125 के बीच में विमान आ सकते हैं। अयोध्या एयरपोर्ट पर इतने विमान खड़ा करने की क्षमता नहीं है। चार्टर समेत अन्य कंपनियों के विमानों को खड़ा कराने के लिए डीजीसीए की ओर से सभी एयरपोर्ट को निर्देशित किया गया है कि अपनी-अपनी तैयारी पूरी रखें। बाबतपुर एयरपोर्ट की पार्किंग में विमानों को खड़ा कराया जा सकता है। इसकी तैयारी चल रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story