Ramotsav 2024: शंखनाद, मंगलगीत और जयश्रीराम के जयघोष के बीच काशी से अयोध्या रवाना हुए मुख्य आचार्य पं लक्ष्मीकांत दीक्षित, कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कम ही दिन शेष बचे हैं, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ऐसे में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए काशी से मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। 

काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ही मुख्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा कराएंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि आज से पूजा शुरू हो गई है और 22 जनवरी तक निर्विघ्न ये अनुष्ठान चलता रहेगा। मुख्य अनुष्ठान 22 जनवरी को प्रातः काल से शुरू होगा, जब राम लला को वैदिक मंत्रोचार से उठाया जाएगा। 

ramotsav 2024

लक्ष्मीकांत दीक्षित ने आगे बताया कि 22 जनवरी को 12:30 बजे के बाद मृगशिरा नक्षत्र में वह अभिजीत मुहूर्त आएगा जब आचार्यों की उपस्थिति में वह मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे।

ramotsav 2024

बता दें कि काशी से अब तक कुल 56 आचार्य अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी ही अनुष्ठान कराने की जिम्मेदारी निभा रही है।

वीडियो


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story