Ramotsav 2024 : रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे काशी के मुसलमान, समर्पण राशि देने वालों को संघ ले जाएगा अयोध्या
वाराणसी। रामलला के दरबार में काशी के मुसलमान भी हाजिरी लगाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामलला के लिए समर्पण राशि देने वाले मुसलमानों को अयोध्या ले जाएगा। काशी प्रांत के 27 जिलों के चार हजार से अधिक लोगों की सूची तैयार की गई है।
अयोध्या में नव्य, भव्य धाम में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। इसके बाद आरएसएस मुस्लिम समाज के लोगों को अभियान से जोड़ेगा। पहले चरण में राम जन्मभूमि के लिए समर्पण राशि देने वाले मुसलमानों को आरएसएस की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। वहीं पूजित अक्षत कलश यात्रा अब मुस्लिम क्षेत्रों में भी पहुंच रहा है।
वाराणसी के मुस्लिम समाज के लोग इसे स्वीकार भी कर रहे हैं। संघ का लक्ष्य है कि काशी क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा मुस्लिम परिवारों तक पूजित अक्षत के जरिये रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाए। संघ की कोशिश है कि अयोध्या राम मंदिर के माध्यम से जातीय बंधनों को भी तोड़ा जाए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद वनवासी सहित सभी समाज के लोगोंको राम जन्मभूमि तक लाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।