Ramotsav 2024: रामलला को काशी से जाएगी यज्ञ आहुतियों की सामग्री, काशी के काष्ठ शिल्पी शंख, पदम्, गदा और चक्र को दे रहे अंतिम रूप

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में भव्य श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही बाकी है। काशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है। भगवान श्रीराम के आराध्य शिव की नगरी काशी से न सिर्फ तीर्थ पुरोहित जाएंगे, बल्कि प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले यज्ञ आहुतियों की सामग्री भी काशी से अयोध्या जाएगी। 

ramotsav 2024

वेद पुराणों में उल्लेखित नियम और मान्यताओं के अनुसार, लकड़ियों से निर्मित शंख, पदम्, अरणी मंथन, मंडप पर लगने वाले गदा चक्र भी शामिल हैं, जो नवग्रहों की लकड़ियों पर तराशी जा रही है। स्थानीय काष्ठकला शिल्पी सूरज विश्वकर्मा को इस ऐतिहासिक काम को पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

ramotsav 2024

सूरज ने बताया कि कुल 10 सेट यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार किया जा रहे हैं और हर सेट में पांच सामग्रियां होंगे जिनमें घी की आहुति के लिए सुवा, पूर्णाहुति के लिए सुरची, जल पात्र के लिए प्रणीता,घी पात्र के लिए प्रोक्षणी और वेदी का लेख खींचने के लिए खड़ग है।
देखें तस्वीरें-

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024

ramotsav 2024
देखें वीडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story