Ramotsav 2024: लाखों दीपों से जगमग होगी काशी नगरी, बीजेपी ने घर घर जाकर बांटे दीपोत्सव के लिए दीप
वाराणसी। इस बार जनवरी में एक और दीपावली मनायी जाएगी। जी हां, रामलला के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम के आराध्य शिव की नगरी काशी में दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए देशवासियों से अपील किया है।
ऐसे में बीजेपी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी घर-घर जाकर दीपोत्सव के लिए दीप बांट रही है। वाराणसी के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने गुरुवार को मलिन बस्तियों में दीप बांटे। साथ ही सभी लोगों से 22 जनवरी को दीप जलाकर रामलला के स्वागत में दीपोत्सव मनाने को कहा।
एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि दिया भी है, तेल भी है, बाती भी है और 22 जनवरी को उत्सव भी है। यह तिथि काफी ऐतिहासिक है। 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। इसके लिए कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया है। इस बार शिवरात्रि और दीपावली का कार्यक्रम एक साथ देखने को मिलेगा।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।