Ramotsav 2024 : प्रभु श्रीराम को अर्पित होगी स्वर्ण पादुका, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी अयोध्या रवाना

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वर्ण पादुका अर्पित की जाएगी। मंदिर के महंत शंकर पुरी पादुका लेकर शनिवार को अयोध्या रवाना हुए। वाराणसी के कारीगरों ने भगवान राम के लिए यह स्वर्ण निर्मित चरण पादुका तैयार की है। 

ramotsav

महंत शंकर पुरी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की तरफ से प्रसाद के तौर पर यह चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित की जाएगी। बनारस के कारीगरों की ओर से स्वर्णमयी चरण पादुका बनवाई गई है। ये भगवान राम के चरण हैं और वहां पर रहेंगे। बताया कि यह चरण पादुका विश्वनाथ गली व्यापार मंडल के व्यापारियों के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से यह स्वर्णमयी चरण पादुका तैयार कराई गई है। 

ramotsav

उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। उसके उपलक्ष्य में 22 जनवरी को काशी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कहा कि बाबा विश्वनाथ व प्रभु श्रीराम दोनों एक ही है। काशी के बगैर कहीं अलख जगती नहीं है। इसलिए बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की कृपा से यह चरण पादुका अयोध्या पहुंच रही है।

ramotsav

ramotsav

ramotsav

 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story