Ramotsav 2024 : मोबाइल खरीदने पर मुफ्त अयोध्या दर्शन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर काशी के दुकानदार का खास आफर
वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव की नगरी काशी में उल्लास है। शहर का कोना-कोना भगवा ध्वज, दीपों, झालरों से सज गया है। वहीं गली-गली में रामधुन गूंज रही है। इसके उपलक्ष्य में दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को खास आफर दिए जा रहे हैं। मसलन दुकान से मोबाइल खरीदिए और अयोध्या की मुफ्त यात्रा करिए। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
मोबाइल गुरु दुकान के मालिक विशाल जायसवाल ने मोबाइल खरीद पर ग्राहकों को 31 जनवरी तक निःशुल्क दर्शन की स्कीम शुरू की है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा घर और दुकान भगवामय हो गया है। कई कलाकारों की ओर से प्रभु श्रीराम का भजन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी दुकान से मोबाइल खरीदने पर ग्राहकों को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह खास आफर 31 जनवरी तक लागू रहेगा। इसी तरह बनारस में कई अन्य दुकानदार भी ग्राहकों को खास आफर दे रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से लोग 22 जनवरी की तिथि को शुभ मान रहे हैं। इस दिन शादियां, वाहन, प्रापर्टी की खरीदारी आदि की योजना बनाई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।