Ramotsav 2024: रामभक्तों को खूब भा रहे ‘जय श्री राम’ लिखे झंडे, 22 को काशी का हर घर राममय करने की तैयारी
वाराणसी। ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ देश के करोड़ों हिन्दुओं का सपना साकार होने जा रहा है। हिन्दुओं द्वारा दिया गया उपर्युक्त स्लोगन अब सत्य साबित होने जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
इस बीच अयोध्या से काशी तक का माहौल राममय हो चुका है। शिव की नगरी काशी भी राम के रंग में रंग चुकी है। ऐसे में काशी में विभिन्न दुकानों पर ‘जय श्रीराम’ के स्लोगन लिखे झंडे रामभक्तों को खूब पसंद आ रहे हैं।
एक दुकान पर झंडा खरीदने आए ग्राहक विनोद चौरसिया ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर हमलोग अपने अपने घरों पर झंडा लगा रहे हैं। इसके साथ ही सुंदरकांड और प्रसाद वितरण भी कर रहे हैं।
दुकानदार प्रभु नारायण केसरी ने बताया कि 20 रुपए से 300 रुपए तक के झंडे बिक रहे हैं। डिमांड इतनी ज्यादा है कि सोच नहीं सकते। 22 को रामराज्य की स्थापना होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।