Ramotsav 2024: श्री राम मंदिर के लोकार्पण में काशी के डोमराजा परिवार को भी निमंत्रण, जितेंद्रानंद सरस्वती ने सपरिवार शामिल होने का किया आग्रह
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने शमशान के राजा अनिल चौधरी के आवास पहुंचकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सपरिवार शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया। जिसके बाद डोमराजा के परिवार ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस अद्भुत पल में शामिल होने पर ख़ुशी जताई।
बता दें कि मणिकर्णिका घाट के डोमराजा परिवार के दिवंगत जगदीश चौधरी जी को भारत सरकार ने मरणोपरान्त पद्मश्री से सम्मानित किया था। वह पिछले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक भी रह चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।