Ramotsav 2024 : काशी से रामलला के लिए भेजे गए अलग-अलग मौसम के वस्त्र, हवन सामग्री में औषधियां व नवरत्न 

ramlala
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी में तैयारी जोरों पर है। काशी से रामलला के लिए अलग-अलग मौसम के वस्त्र व हवन सामग्री भेजी गई है। हवन सामग्री में तरह-तरह की औषधियां व नवरत्न भेजे गए हैं। इंग्लिशिया लाइन स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से वाहन सामग्री लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ। 

 

परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंह ने बताया कि रामलला के लिए अलग-अलग मौसम के अनुसार वस्त्र, 11 सौ कलश, यज्ञ पात्र, अरणि मंथा, शंख चक्र, गदा, पद्य, 51 प्रकार की सप्तधा औषधियां, सात तरह की मिट्टी, सप्तधान्य, नवरत्न, पंचरत्न, अष्टगंध चंदन, 1000 छिद्र वाला कलश, 151 गो मुखी रुद्राक्ष, यज्ञ पात्र सहित अन्य सामग्री भेजी गई है।
 

महानगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों व महिलाओं ने जय श्रीराम के जयघोष के बीच राम पताका लहराया और नारियल फोड़कर वाहन को रवाना किया। कन्हैयालाल सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य पुरोहित पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित, पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ तथा सहायक आचार्य पंडित गजानद ज्योतकर के निर्देशन में हवन पूजन व सामग्री तैयार किया गया है। 


स्वयंसेवक विजेंद्र चौबे पूजन सामग्री को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस मौके पर आनंद पांडेय, कुश प्रताप, संजय सिन्हा, अजय शास्त्री, भूपेंद्र, विजय, अनिता सिंह, सीमा तिवारी, कल्पना सिंह, रश्ममी जायसवाल, आरती शर्मा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story