Ramotsav 2024 : इंडोनेशिया की रुद्राक्ष की माला से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होगा जप, काशी से 15 को अयोध्या जाएगी मालाएं
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में इंडोनेशिया के रुद्राक्ष से राम नाम का जप होगा। इंडोनेशिया के रुद्राक्ष की माला व गौमुख के लिए वाराणसी के व्यापारी को आर्डर मिला है। मालाएं 15 जनवरी तक अयोध्या भेजी जाएंगी। काशी के पुरोहित वैदिक विधिविधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे।
इंडोनेशिया से मंगवाया प्राकृतिक रुद्राक्ष
भगवान शिव को रुद्राक्ष अन्यंत प्रिय है। भोलेनाथ के आराध्य प्रभु श्रीराम हैं। ऐसे में रुद्राक्ष की माला से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जप होगा। वाराणसी के व्यापारी ने इंडोनेशिया से शुद्ध प्राकृतिक रुद्राक्ष को मालाएं मंगवाई हैं। व्यापारी अभिषेक ने बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें प्राकृतिक रुद्राक्ष का ऑर्डर मिला है, जिसे इंडोनेशिया से मंगवाया गया है।
इन मालाओं से इन मालाओं से प्राण प्रतिष्ठा करने वाले ब्राह्मण जप करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा जप के लिए गौमुखी कपड़े तैयार किए गए हैं, जिस पर ॐ अंकित किया गया है। पीले रंग के इस गौमूखी में मालाओं को डालकर मंत्रो का उच्चारण किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।