रामोत्सव 2024 : श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अब तक की सबसे बड़ी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 

ayodhya security
WhatsApp Channel Join Now
  • 6 लेयर सिक्योरिटी में SPG, NSG, CISF और ATS ने संभाला मोर्चा, यूपी की 570 किलोमीटर की सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता 
  • वाराणसी, मथुरा, आगरा, लखनऊ सहित सभी बड़े शहरों में बढ़ाई गई चौकसी 

लखनऊ। देश के इतिहास में पहली बार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब तक की सबसे बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर जहां अयोध्या में राम मंदिर परिसर को 6 लेयर की सिक्योरिटी दी गई है। इसमें SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS ने ट्रेंड जवानों ने मोर्चा संभाला है वहीं अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यूपी से लगी 570 किलोमीटर की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। 

अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है। 1 हजार CCTV का नेटवर्क तैयार किया गया है। अयोध्या में 11 हजार जवान तैनात हैं। साथ ही, काशी-मथुरा, आगरा, लखनऊ सहित यूपी के सभी बड़े शहरों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

SPG ने अयोध्या की सुरक्षा अपने हाथ में ली
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था 16 जनवरी से SPG ने अपने हाथ में ले ली है। खामियों को दूर करने के लिए अयोध्या पुलिस की मदद ली जा रही है। मंदिर परिसर की सुरक्षा में स्पेशल कमांडो, CRPF और NSG की कंपनियां तैनात की गईं हैं। यूपी ATS और रैपिड एक्शन फोर्स भी अयोध्या में मुस्तैद है। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने CISF के 250 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story