Ramotsav 2024 : अगले माह श्रीराम सर्किट से जुड़ जाएंगे आजमगढ़ व बाबतपुर एयरपोर्ट, डीजीसीए से मिली मंजूरी, तकनीकी टीम ने किया सर्वे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आजमगढ़ व बाबतपुर एयरपोर्ट अगले माह से श्रीराम सर्किट से जुड़ जाएंगे। फरवरी में आजमगढ़ से चित्रकूट के बीच पहली उड़ान होगी। इससे दोनों जिले सीधे जुड़ जाएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हवाई सेवा को बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट की तकनीकी टीम ने आजमगढ़ के नवनिर्मित मंदुरई एयरपोर्ट का दौरा किया। 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इसे देखते हुए ही हवाई सेवा बेहतर बनाई जा रही है। वाराणसी, चित्रकूट, अयोध्या और आजमगढ़ एयरपोर्ट को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय महानिदेशक (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर को आजमगढ़ एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर चुका है। वहीं, चित्रकूट एयरपोर्ट को तीन दिन पूर्व नौ जनवरी को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया गया। डीजीसीए की अनुमति के बाद विमानन कंपनियों की ओर से दोनों एयरपोर्ट के बीच सर्वे भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में बाबतपुर एयरपोर्ट की ऑपरेशन और तकनीकी टीम ने आजमगढ़ के मंदुरई एयरपोर्ट का दौरा किया। 

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि चित्रकूट एयरपोर्ट को भी डीजीसीए से लाइसेंस मिल चुका है। दिन में ही विमान सेवाएं संचालित होंगी। आजमगढ़ एयरपोर्ट को भी लाइसेंस प्राप्त है। विमान सेवा परिचालन की तिथि जल्द घोषित होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story