रामनगर में मेयर अशोक तिवारी ने 80 लाख रुपये से सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वुधवार को रामनगर जोन के विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम की कुल लागत 80 लाख 24 हजार रुपये रखी गई है। इससे यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

ramnagar

महापौर ने पुराना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया। इनमें संतोष सिंह के घर से शहाबुद्दीन के मकान तक, संतोष पाण्डेय से जुबैर के मकान तक और उमेश पाण्डेय से ताराचन्द्र के मकान तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं की लागत क्रमशः 9 लाख 38 हजार रुपये, 11 लाख 73 हजार रुपये और 5 लाख 14 हजार रुपये है।

ramnagar

इसी तरह, अन्य निर्माण कार्यों में सूर्यदीप सिंह के घर से अमरनाथ के मकान तक, महाराणा प्रताप सिंह के घर से महानन्द के मकान तक और जमोदरी टोला मस्जिद से इम्तियाज खाँ के मकान तक सड़क निर्माण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गोलाघाट रामनगर में मछरहट्टा स्थित डॉ। कन्हैया लाल सोनी के मकान से गिरधारी प्रजापति के मकान तक सड़क सुधार कार्य और रामनगर में स्व० सुरेन्द्र सिंह सलूजा देवी से रेखा गुप्ता तक इण्टरलॉकिंग कार्य भी शुरू किया गया है।

ramnagar

इस अवसर पर पार्षद लल्लन सोनकर, राम कुमार यादव, प्रतिनिधि मनोज यादव, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और कई अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 
 

Share this story