रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 किलो से अधिक प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त

WhatsApp Channel Join Now

रामनगर(वाराणसी)। रामनगर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने दो अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध मांझा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल 52.450 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में आलमगीर खान निवासी बारिगड़ही शामिल है। उसकी दुकान से 11.2 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। दूसरी गिरफ्तारी अंजनी कुमार सोनी निवासी मच्छरहट्टा की हुई, जिसकी दुकान से 41.250 किलोग्राम नायलॉन मांझा जब्त किया गया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी क्रमशः बारीगढ़ही मस्जिद के पास तथा रामजानकी मंदिर, मच्छरहट्टा क्षेत्र से की गई।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज और नायलॉन मांझा न केवल मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि पक्षियों और पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचाता है। पतंगबाजी के दौरान इससे गंभीर दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this story