रामनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी तस्कर को पकड़ा, काफी दिनों से थी तलाश

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 25,000 के इनामी और वांछित पशु तस्कर शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। आरोपित शैलेन्द्र यादव, ग्राम इब्राहिमपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर का निवासी है और उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि शैलेन्द्र यादव आनन्द हास्पिटल, करिया सिंह के मकान के पास मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी को 12:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त को कारण बताकर हिरासत में लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
6 जनवरी को थाना रामनगर में दर्ज मुकदमा संख्या 0008/2025 के तहत एक पिकअप वाहन (UP 61 BT 6835) में रस्सियों से बांधकर क्रूरता से 10 गोवंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा था। इस मामले में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव फरार चल रहा था और उस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव, अंशू पांडेय, अमित कुमार यादव और सर्विलांस सेल के कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे।