रामनगर पुलिस ने चोरी के माल के साथ चोर को किया गिरफ्तार
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा विगत दिनों रामनगर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से चोरी हुए दो लैपटॉप और मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पुलिस ने बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया। रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों हुए चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक लैपटॉप और मोबाइल फोन बेचने के फिराक में क्षेत्र में काफी देर से घूम रहा है और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामनगर के मकसूद बाबा की बंद चाय की दुकान के पास से अभियुक्त को हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले अभियुक्त ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछने पर अपना जुर्म कबूलते हुए चोरी का माल अपने पास होने की बात स्वीकारी। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो चोरी के लैपटॉप, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रोनिक उपकरण को बरामद किया।
पुलिस ने बताया की गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास से करीब एक लाख रुपए कीमत के समान को बरामद किया गया है और अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।