रामनगर: बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम की छत गिरने से व्यक्ति और कुत्ते की मौत, निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका

Ramnagar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बलुआ घाट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से 57 वर्षीय मेवा लाल और एक कुत्ते की मौत हो गई। मेवा लाल, जो चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव के निवासी थे, उस समय चेंजिंग रूम में बैठे थे, जबकि एक कुत्ता नीचे सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ छत गिर गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Ramnagar

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चर्चा का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि चेंजिंग रूम बैठने के लिए नहीं बनाया गया था और निर्माणाधीन घाट में लापरवाही बरती जा रही है। घाट का निर्माण कार्य लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है और यह अपने अंतिम चरण में था। इस घटना ने घाट के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब हल्की बारिश में भी दीवार और छत गिरने जैसी घटनाएं हो रही हैं।

Ramnagar

करीब डेढ़ महीने पहले भी बारिश के दौरान किले की ओर बनाई गई एक दीवार गिर गई थी। उस घटना के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए थे और निर्माण में धांधली के आरोप लगाए थे। हालांकि, उस जांच का परिणाम क्या निकला, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story