Ramnagar ki Ramlila 2024 : रामलीला के पात्रों का नहीं बदलेगा आवास, मुकुट और मुखौटों के रंगरोगन का काम शुरू
वाराणसी। रामनगर की रामलीला के प्रमुख व्यास रघुनाथ दत्त शर्मा के निधन के बाद मुख्य पात्रों के आवास में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, बल्कि व्यास का परिवार मृत्योपरांत होने वाले सस्कार कहीं से करेगा। पात्रों के मुकुट और मुखौटों के रंगरोगन समेत अन्य तैयारियां की जा रही हैं।
पांचों मुख्य स्वरूप बलुआ घाट धर्मशाला में ही रहेंगे। फिलहाल इनके प्रशिक्षण के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया गया है। प्रमुख व्यास का मंगलवार को निधन हो जाने के कारण उनका परिवार सूतक में चला गया है। इससे मुख्य स्वरूपों के प्रशिक्षण का काम प्रभावित हो गया है। फिलहाल काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह के आदेश का इंतजार किया जा रहा ह।
रामलीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामलीला के आरंभिक चरण में काम आने वाले पुतलों के निर्माण का कार्य बुधवार से रामबाग में शुरू हो गया। राजू खां के निर्देशन में कारीगरों की टीम ने शेषनाग, मोर हंस आदि दर्जनों पुतलों का निर्माण शुरू कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।