Ramnagar Ki Ramleela: रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में भरत मिलाप का भावुक दृश्य, अयोध्या में श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारी
वाराणसी। रामनगर की प्रसिद्ध रामलीला के 29वें दिन सोमवार को भरत मिलाप की लीला का भावुक और अद्भुत दृश्य देखने को मिला। चौदह वर्षों के वनवास के बाद भगवान श्रीराम का अयोध्या आगमन हुआ, जिससे पूरे नगर में उत्साह और खुशी का माहौल बन गया। अयोध्या, जो इतने वर्षों से अपने राजा के बिना उदास थी, अब आनंदित हो उठी। भरत जी, जो श्रीराम के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें अपने भाई के वापस लौटने की सूचना मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। जब श्रीराम ने भरत को गले लगाया, तो यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गईं और हृदय भावविह्वल हो उठा।
इस लीला में हनुमान जी ब्राह्मण के रूप में नंदीग्राम पहुंचकर भरत जी को श्रीराम के आगमन की सूचना देते हैं। पहले भरत जी हनुमान जी को पहचान नहीं पाते, परंतु जब पवनपुत्र अपना परिचय देते हैं, तो भरत जी अत्यंत विनम्रता से उन्हें धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आपने यह शुभ समाचार सुनाकर मुझे ऋणी कर दिया है। इसके बाद हनुमान जी श्रीराम के पास लौट जाते हैं। उधर, भरत जी नगरवासियों को यह शुभ समाचार देते हुए सभी को श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या की सीमा पर ले जाते हैं। वहां चारों भाइयों का मिलन होता है, और जैसे ही श्रीराम ने भरत और शत्रुघ्न को गले लगाया, वर्षों की भातृ-विरह की पीड़ा सभी भाइयों के आंसुओं के रूप में बह निकली।
श्रीराम अपने मित्र सुग्रीव और अन्य वानरों को गुरु वशिष्ठ के चरणों में प्रणाम करने के लिए कहते हैं और उन्हें परिचय कराते हैं। इसके बाद श्रीराम अयोध्या पहुंचकर माता कैकेयी को समझाते हैं, और गुरु वशिष्ठ से राज्याभिषेक की आज्ञा मांगते हैं। गुरु वशिष्ठ के आदेश पर ब्राह्मणों की सहमति मिलते ही श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, और पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल बन जाता है। लीला का समापन आरती के साथ हुआ।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रामनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया, विशेषकर नाटी इमली भरत मिलाप में हुई भगदड़ और लाठीचार्ज को ध्यान में रखते हुए। सोमवार को रामनगर में भरत मिलाप का आयोजन होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।