श्री आदिविश्वेश्वर महादेव को चांदी की सवा किलो की चौकी भेंट करेगा रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन
देव भट्टाचार्या ने बताया कि 30 वर्षों बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित श्री आदिविश्वेश्वर महादेव की न्यायालय के आदेश से पूजा अर्चना पुनः शुरू की गई हैI इससे भोलेनाथ के शिव भक्तों में खुशी की लहर है। हम सभी बहुत ही आनंदित हैI इस पूजा अर्चना के खुशी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के शिवभक्तों कर ओर से सवा किलो चांदी की चौकी श्री आदिविश्वेश्वर महादेव जी के चरणों में शुक्रवार को अर्पित की जाएगीI इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरुष भोलेनाथ का दर्शन करेंगे।
एसोसिएशन के सचिव राकेश जायसवाल ने न्यायालय एवं मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत समस्त सनातनियों की जीत है। कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी व सचिव अजय राय ने खुशी जाहिर करते हुए आशा किया कि राम जन्मभूमि की तरह जल्द ही काशी में श्री आदिविश्वेश्वर महादेव भी मुक्त होंगे और उनका भी भव्य मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। वार्ता के दौरान विशेष रूप से संजय लखवानी, सत्यवीर साहू उपस्थित रहेI
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।