रामनगर : भीटी पुलिस चौके के पास ट्रक से कुचलकर सायकिल सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ स्थित भीटी पुलिस चौकी के समीप सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर कर लगभग 58 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। 

चौकी पर तैनात सिपाहियों ने ट्रक का पीछा किया तो कुछ दूरी पर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में लेकर शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य के मर्चरी में रखवा दिया।

शव की जामा तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला कि शव की पहचान हो सके। मृत व्यक्ति सफेद शर्ट काला पैंट पहने हुए है। पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी हुई है। फिलहाल खबर दिए जाने तक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है।
 

Share this story