काशी के फूलों की खुश्बू से महक रहा रामलला का आंगन, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज रही राम की नगरी

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला का आंगन में काशी के फूलों की खुश्बू से गुलजार है। काशी के फूलों से पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूलमंदिरसे पचास कुंतल फूलों को दो दिन पहले ही अयोध्या भेजा गया है। 

ramotsav 2024

इन फूलों में ऑरेंज और पीले रंग के गेंदे के फूल शामिल हैं। इतना ही नहीं, गुलाब के फूलों की बड़ी खेप भी काशी से अयोध्या भेजी गई है। मलदहिया फूलमंडी के प्रमुख विशाल दुबे के मुताबिक, 10 हजार गेंदे की माला को 3 बड़े मैजिक से अयोध्या भेजा गया है। डिमांड ज्यादा है और मौसम के मार के कारण सप्लाई कम है। इसलिए अभी कम ही फूलों की खेप अयोध्या भेजी गई है। फ़िलहाल अयोध्या के लिए कानपुर, लखनऊ और कोलकाता से भी फूलों को मंगाया गया है। 

ramotsav 2024

बताया जा रहा है कि काशी में गेंदे के अलावा गुलाब, बेला, चमेली और विदेशी फूलों के ऑर्डर मिल रहे हैं। बता दें कि 22 जनवरी हर रोज इस मंडी से करीब 50 क्विंटल फूलों की सप्लाई अलग-अलग जगहों पर हो रही है। बनारस के मलदहिया व बांसफाटक स्थित फूलमंडी से पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई जाती है। 

ramotsav 2024


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story