रमजान का चांद दिखा, कल से शुरू होगा रोजा, मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। माह ए रमजान का चांद शनिवार की शाम नजर आया। रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। मुस्लिम बंधु पूरे दिन उपवास रखकर इबादत करेंगे। इस बार रोजा 13 घंटे से अधिक का होगा। 

 vns

एक मार्च, यानी 30 शाबान 1446 हिजरी की शाम को रमजान उल मुबारक का चांद देखते ही मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए इबादत का आगाज किया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि एहले सुन्नत हजरात ने शहर की सैकड़ों मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की। लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठाए और सजदे में अपने सर झुका दिए। दूसरी ओर शिया समुदाय ने अपने शहर की 32 मस्जिदों में इमामबारगाह में दरगाहों में मजलिस और दुआख्वानी के साथ रमजान उल मुबारक का इस्तकबाल किया। 

vns

लोगों ने सेहरी और इफ्तार के लिए खरीदारी की। मुस्लिम बहुल इलाको में देर रात तक चहल पहल देखी गई। फरमान हैदर ने बताया कि रमजान एक ऐसा महीना है जिसमें हर मुसलमान अपने रब की ज्यादा से ज्यादा इबादत करता है। गरीबों और यतीमो की भरसक मदद करता है। मस्जिदें रोज़ादारो से छलकती रहती है। खुशगवार मौसम में रोज़े का आगाज हो रहा है। इस बार रोजा तकरीबन 13.15 घंटे का होगा। आनेवाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी तो इबादत का जज्बा भी बुलंदियों पर होगा। ये वो पाक महीना है जिसमें पवित्र कुरान भी नाजिल हुआ। शिया समुदाय इस माह की 15 तारीख को इमाम हसन की विलादत की खुशी और 21 रमजान को मौला अली की शहादत का ग़म भी मनाएगा। 

vns

vns

Share this story