रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुआ राखियों का बाजार, खूब बिकी मिठाईयां, बहनों के लिए भाइयों ने ज्वेलरी भी खरीदी

Rakshabandhan 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार काशी में सोमवार को अत्यंत धूमधाम से मनाया जायेगा। बहनें भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेंगी। ऐसे में काशी में एक दिन पहले राखी की दुकानों पर जमकर राखी की खरीदारी हुई। 

Rakshabandhan 2024

बनारस में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में रविवार को काफी भीड़ रही। दुकानों पर सुबह से देर शाम तक महिलाएं खरीददारी करती नजर आईं। इस बार फैंसी राखियों की खूब बिक्री हुई। भैया-भाभी राखी का सेट आकर्षण का केंद्र रहा तो बच्चों की डोरेमोन पहली पंसद रही। इसके अलावा मिठाई और सोने- चांदी की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। सभी दुकानों पर लगभग भीड़ नजर आई। 

Rakshabandhan 2024

भाई भी अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट देने के लिए दुकानों पर पहुंचे थे तथा उनके मनपसंद की चीज खरीदारी कर रहे थे। रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर पहले से ही राखियों का बाजार सज गया था। शुरुआत में भीड़ कम हो रही थी। शनिवार को बाजार में भीड़ कुछ बढ़ी हुई थी। 

rakshabandhn

रविवार को राखियों का बाजार काफी गुलजार रहा। हर दुकान पर महिलाओं की भीड़ देखी गई। जय श्रीराम नाम की राखी की भी धूम रही। सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। इसके अलावा चांदी की राखी खरीदने वालों की भी ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। मिठाई की दुकानें भी खरीददारों से गुलजार रही। वही बनारस से आसपास के गांव में भी लोग राखियां और मिठाई खरीदते देखे गए।

rakshabandhn
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story