राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा, कहा - देश की जनता महंगाई की भयंकर मार से परेशान

mp pramod tiwari
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बनाद SBI को करना पड़ा और भाजपा रंगे हाथ पकड़ी गई।

लहुराबीर स्थित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनतापार्टी सरकार E D, CBI और IT (इनकम टैक्स) का भय दिखाकर हफ्ता वसूली या डोनेशन वसूली करती है जिसका एक खुलासा अभी ‘इलेक्ट्राल बाण्ड घोटाले’ के रूप में सामने आया है। जिन कंपनियों ने भारतीय जनतापार्टी के लिये इलेक्ट्राल बाण्ड दिया उन्हें पुरस्कार स्वरूप ठेके दिये गये। जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर ने 07 अक्टूबर, 2022 को 22 करोड़ रुपये का चन्दा दिया तो तीसरे दिन उसे गियर पाल्मा कोल माइन का ठेका मिल गया। षिर्डी साईं इलेक्ट्रिकल्स पर माह दिसम्बर 2023 में इनकम टैक्स का छापा पड़ा और जनवरी 2024 में कम्पनी ने 22 करोड़ रुपये का डोनेषन दिया। यही हाल फ्यूचर गेमिंग कंपनी का भी रहा।

प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनतापार्टी को खुली चुनौती देते हुये कहा है कि यदि उसमें साहस है तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करे कि किस- किस से कितना- कितना चन्दा लिया है और कब- कब लिया है, उस पर एक ‘ष्वेत पत्र’ जारी करे। अब समझ आया है 40 साल की कमरतोड़ महंगाई का राज, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का राज, और अब समझ आया देष की और जनता की बदहाली राज। यदि भारतीय जनतापार्टी इस पर ‘श्वेत पत्र’ नहीं जारी करती है तो  इसका यह आईने की तरह साफ है कि उसमें दम नहीं है कि वह इसकी सच्चाई बता सके कि कितना- कितना पैसा, कहां कहां से कब- कब आया।

मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल: प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि केन्द्र की ‘मोदी सरकार’ हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। चाहे वह देष सीमाओं की सुरक्षा रही हो, नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी हो, किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्द्ध आदि की समस्यायें हों, बेतहासा बढ़ती हुई महंगाई हो, अथवा भ्रष्टाचार का मामल हो, हर स्तर पर देश की जनता के साथ धोखा एवं विष्वासघात हुआ है तथा जनता छली गयी है। अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर सत्ता में आयी मोदी सरकार ने देष की जनता को ‘बुरे दिन’ में पहुंचा दिया है।

देश की जनता भयंकर महंगाई की मार झेल रही

कहा कि आज देश की जनता महंगाई की भयंकर मार झेल रही है, पेट्रोलियम से लेकर खाद्यान्न, तेल एवं रसोई गैस सभी कुछ की कीमतों में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है और आवष्यक आवष्यकता की वस्तुऐं लोगों की पहुंच से बाहर हो गयी है किन्तु ‘कुम्भकर्णी नींद’ में सोई हुई मोदी सरकार को जनता के दुःख, तकलीफ या परेशानी से कोई लेना देना नहीं है वह अपने मद में ही मस्त है। 
मोदी जी चीन से नजरें चुराकर बात कर रहे: प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि लाल आंखें करके दुश्मनों से बात करने का वायदा करने वाले माननीय मोदी जी चीन द्वारा भारत के एक भूभाग कब्जा करने के बाद चीन से लाल आंखें करके बात करने की बजाय उससे नजरें चुरा कर बात कर रहे हैं। एक मुहावरा देश में बहुत प्रचलित हो गया है कि जब कोई वायदा करता है  और विष्वास नहीं होत, तो कहा जाता है कि ‘तुम्हारा वायदा तो मोदी जी जैसा है’।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने वाराणसी की जनता से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की है, और कहा है कि होने वाले लोक सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता के साथ किये गये वायदा खिलाफी, विश्वासघात और छल करने के लिये देष की महान जनता उसे पराजय का स्वाद चखाकर और इण्डिया गठबन्धन’ की बहुमत के साथ देष में सरकार बनाकर इसका करारा जवाब देगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story