मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए राजकुमार और जाह्नवी पहुंचे काशी, कहा - यह फिल्म केवल स्पोर्ट्स नहीं, इमोशन से भरी जर्नी...
वाराणसी। एक्टर राजकुमार राव [Rajkumar Rao] व जाह्नवी कपूर [Jahnvi Kapoor] अपने आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए वाराणसी [Varanasi] पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि यह केवल स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म नहीं बल्कि, इसमें प्यार है, इमोशन है, ड्रामा है।
राजकुमार राव ने कहा कि "फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा ही नहीं बल्कि, इसमें लव स्टोरी के साथ-साथ जिम्मेदारी और दबाव में अपने मरे हुए सपने को फिर से जिंदा करने और उसे जीने की कहानी को बहुत ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है। जान्हवी कपूर ने कहा कि "ये सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी नहीं है, बल्कि इमोशंस से भरी एक जर्नी है।"
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के मंच पर पहुँचते ही फैन्स की काफी भीड़ जमा हो गई। सभी अपने पसंदीदा एक्टर्स के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे। इसके बाद जाह्नवी ने अपने मोबाइल से फैन्स के साथ सेल्फी ली। इसके बाद दोनों एक्टर्स काशी के सुप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए, जहां उन्होंने विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर फिल्म की सफलता का आशीर्वाद लिया।
बता दें कि राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज़ होगी। इसका ट्रेलर लांच हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों की ओर से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।